




रानीबाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रानीबाग में नव निर्मित पुल को जनता के लिए खोल दिया। उन्होंने उद्घाटन करते हुए कहा कि लंबे समय से लोग इसके उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे थे। सीएम ने भारी जन सैलाब के बीच पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा भाजपा उत्तराखंड को देश का सबसे सुंदर राज्य बनाने को वचन बद्ध है। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अमृतपुर में आयोजित सभा स्थल पहुंचे। यहां महर्षि स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सीएम पुष्कर धामी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते कहा कि सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, भीमताल के विधायक राम सिंह कैडा, लालकुआं के विधायक डा मोहन बिष्ट, कलादूंगी के विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल की विधायक सरिता आर्य सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम के प्रोग्राम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सीएम की सभा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…