Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बंशीधर तिवारी ने सम्हाला सूचना महानिदेशक का पद भार, पढ़ें क्या कहा …

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

देहरादून। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के नवनियुक्त महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आज सूचना निदेशालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महानिदेशक ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाए। सूचना महानिदेशक ने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार हो सके। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री बंशीधर तिवारी विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक रवि बिजारनियां एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इधर प्रदेश के पत्रकारों ने श्री तिवारी को बधाई दी है तथा उम्मीद जताई है कि वह पत्रकारों की समस्या का भी समाधान करेंगे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...