बिंदुखत्ता। यहां क्षेत्र में नंदा सुनंदा मेला शुरु हो गया है। कार रोड सरस्वती मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। नंदा सुनंदा मेला कार रोड में दो सितंबर से शुरू है जो 4 सितंबर तक चलेगा। इसका आयोजन मां नंदा सुनंदा महोत्सव मंदिर समिति द्वारा किया जाता है।






दूसरी ओर रात्रि में लगने वाला नैनीताल जनपद का सबसे बड़ा मेला भी नदी किनारे रावत नगर तीन मंदिर में प्रारंभ हो गया है। आज रात्रि में करीब एक लाख के करीब भक्तों के पहुंचने का अनुमान है, मौसम के ऊपर भीड़ निर्भर है। मंदिर से आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। मंदिर में रात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस मेले की लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। सालों से बिछड़े मित्र इस मेले में मिलते हैं। बिंदुखत्ता की बसासत के साथ ही इस मंदिर की स्थापना हुई थी। हर तीसरे साल यहां से ब्रह्म कमल लेने कैलाश मानसरोवर लोग जाते हैं। इस मेले की दूर दूर तक गूंज सुनाई पड़ती है। उत्तराखंड की संस्कृति का इस मेले में कलाकार प्रदर्शन किया करते है। उत्तराखंड की पावन देव भूमि में संस्कृति का बोलबाला कायम रहे इसके लिए ये मेला अमृत प्रदान करता है। हर तरह की संस्कृति का इस मेले में प्रदर्शन होता है। झोड़ा, चांचरी, कुमाऊनी गीतों की बाहर, पहाड़ की रीति रिवाज इस मेले में बखूबी देखने को मिलती है। मेला आज रात पूर्ण यौवन में होगा कल दोपहर तक रहेगा। मेले में दुकानें सजने लगी हैं तो वहीं झूले लगाए जा रहे हैं।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नगीना कालोनी से उजाड़े गए गरीबों के पुनर्वास की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन! पढ़ें: आंदोलनकारी नेता प्रकाश उत्तराखंडी ने क्या दी चेतावनी…
ब्रेकिंग न्यूज: नंदप्रयाग के *मुख* में फटा बादल! पढ़ें मानसूनी आफत…
ब्रेकिंग न्यूज:संजय वन के निकट मिली युवक की लाश! हत्या की आशंका! मृतक की पहचान के प्रयास जारी! पढ़ें अपराध का जंगल (संजय वन) अपडेट…