देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव कहां से लड़ेंगे यह आजकल खासा चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कालाढूंगी ,लालकुआं से भी उपचुनाव लड़ सकते हैं सूत्रों के अनुसार महामहिम भगत सिंह कोश्यारी कि करीबी विधायक मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली कर सकते हैं इधर एक अन्य चर्चा के अनुसार बंसीधर भगत भी प्रमोशन मिलने पर सीट खाली कर सकते हैं लालकुआं सीट से डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट भी महामहिम के खास समझे जाते हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी निकट सहयोगी बताए जाते हैं बताया जाता है मुख्यमंत्री के रहमो करम पर व महामहिम भगत दा के आशीर्वाद से ही डा.मोहन बिष्ट को तत्काल टिकट मिल पाया था ।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…