
नैनीताल। मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन योजना के अन्तर्गत कैचीधाम मन्दिर भवाली एव नयना देवी मन्दिर नैनीताल को सुलभ व्यवस्थित व विस्तारीकरण को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय नैनीताल मे सम्बन्धित अधिकारियो एवम मन्दिर के पदाधिकारियो से विचार-विमर्श बैठक आयोजीत हुयी। इस दौरान सम्बन्धित आर्किटेक्क ने पॉवर पजेटेशन के माध्यम से तैयार किए गए विस्तारीकरण प्लान की विस्तृत रूप से जानकारी दी। डीएम ने सम्बन्धित आर्किटेक्ट को निर्देश दिये है कि प्लान बनाते सम्बधित अधिकारियो के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य मे पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान, नयना देवी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन साह, कैंची धाम के ट्रस्टी संतोष जगाती, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे जिला विकास प्राधिकरण सीएम शाह,सहायक अभियन्ता एन एच जेकेपाण्डेय,सिचाई विभाग के साथ ही कई अधिकारी उपस्थित थे।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…