Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पेपर लीक मामले में फरार अभियुक्तों पर तीन लाख का घोषित किया इनाम! अपराधी बचेंगे नहीं:सीएम पुष्कर धामी! पढ़ें आज की ताजा अपडेट…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने 35वीं गिरफ़्तारी की है। साथ ही UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व में गिरफ्तार चार अभियुक्तों की जुडिशल रिमांड की कार्रवाई भी सचिवालय रक्षक परीक्षा लीक मुकदमे में की गई है। श्री धामी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पेपर लीक मामले में फरार दो अपराधियों पर कुल तीन लाख रुपये का ईनाम पुलिस महानिदेशक द्वारा घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...

बताते चलें आज राजधानी देहरादून की सड़कों पर बेरोजगारों ने हुंकार भरी और धामी सरकार का साहस भाया है! बेरोजगार धामी सरकार पर उम्मीद लगाए है कि उनको न्याय मिलेगा! धामी सरकार की दूरदर्शिता का बेरोजगारों ने समर्थन किया और अपराधियों की सम्पत्ति सरकारी घोषित करने, बुल्डोजर चलाने तक की बातें आज युवा कर रहे थे। युवाओं को धामी सरकार से दिक्कत नहीं है! दिक्कत है की अपराधी छूट कर फिर वही काम शुरु कर देंगें! बेरोजगारों के दर्द पर सीएम पुष्कर धामी का कहना है जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा जांच एजेंसी उसके लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा वह पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान वादों के अनुरूप साफ और स्वच्छ सरकार देंगें। उन्होंने कहा शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। बेरोजगारों ने सीएम पुष्कर धामी से मिलने का समय मांगा है ताकि वह अपना दर्द सीएम को सुना सकें।

Ad
Ad
Ad
Ad