Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राजपथ अब हुआ कर्तव्य पथ! पीएम ने किया नेता जी की मूर्ति का अनावरण! पढ़ें कितनी ऊंची है प्रतिमा! जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में भारत प्रगति की ऊँचाइयों की तरफ नित नए पड़ावों को हासिल करते हुए कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में देशवासियों के लिए आज का दिन एक और गौरवशाली इतिहास का साक्षी बनने का अवसर बना है। यह दिन देशवासियों के लिए इसलिए ख़ास है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत माता के सच्चे सपूत महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। दिल्ली की हृदयस्थली माने जाने वाले इण्डिया गेट क्षेत्र में नेताजी की 28 फ़ीट ऊँची प्रतिमा स्थापित कर प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजली दी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपनिवेशिक काल के प्रतीक राजपथ को समाप्त कर कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन के साथ ही लोककल्याण के प्रति समर्पित हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप अब सेंट्रल विस्टा ऐवेन्यु व राजपथ को ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा। यह कर्तव्यपथ आने वाले समय में देश की सरकारों तथा नागरिकों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों की प्रेरणा देने वाला सिद्ध होगा। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत अब जनता का भारत बन रहा है और भारत के महापुरुषों का देश अनुसरण कर रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...