बिंदुखत्ता। महान विभूति पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती कल यहां समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। डाक्टर सुशीला तिवारी स्कूल गांधीनगर में जयंती मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी ने बताया पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने कहा आयोजन समिति ने उनके विद्यालय को चुना है इसके लिए वो अपने को धन्य समझते हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जयंती धूम धाम के साथ कल 10 सितंबर को मनाई जाएगी। गोरापड़ाव में समाजसेवी गोपाल सिंह रावत ने बताया पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम रखे गए हैं। नैनीताल जनपद के साथ ही खूंट में भी जयंती मनाने की तैयारी परंपरागत ढंग से चल रही है। उत्तराखंड की महान विभूति पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जयंती समारोह आयोजित करने के लिए हर जगह लोग टीम भाव से काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर धामी द्वारा देहरादून में पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
More Stories
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…