Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

मुलायम न होते तो उत्तराखंड राज्य आंदोलन तेज न होता! पढ़ें राज्य आंदोलन, राम मंदिर आंदोलन और मुलायम! जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। समाजवादी चिंतक डा.राम मनोहर लोहिया के अनुयाई कहे जाने वाले और क्षेत्रीय दल को भी अस्तित्व में लाने में कामयाब हुए सपा के जनक मुलायम सिंह यादव आजकल अस्पताल में जीवन के साथ संघर्ष कर रहे हैं! भगवान उनको शीघ्र स्वस्थ करे ये प्रार्थना हो रही है! मुलायम सिंह यादव आजकल अस्पताल में भर्ती हैं उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जो चिंता का विषय है! मुलायम सिंह यादव ने देश में कई मोर्चों पर काम किया! केंद्रीय राजनीति में भी उनको महारत हासिल है! उत्तराखंड राज्य की जनता और राम मंदिर के लिए जुटे लोग मुलायम सिंह यादव को कभी नहीं भूल सकते! राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा मुलायम और माया के पुतले उसके बाद नरसिम्हा राव का नंबर आता है! उत्तराखंड राज्य आंदोलन को कुचलने का आरोप उपरोक्त तीनों नेताओं पर लगे! केंद्र में नरसिम्हा राव थे तो उत्तर प्रदेश में सपा बसपा की सरकार थी! मुलायम सिंह के बयान ही जन आंदोलन का आधार बने! मुलायम सिंह यादव आजकल अस्पताल में हैं भगवान उनको शीघ्र स्वस्थ करे लेकिन उनके कार्यकाल को याद जरूर किया जाएगा! सैकड़ों कार सेवक राम मंदिर आंदोलन में लापता हो गए होंगे जिनका कहीं अता पता नहीं चल सका! रामपुर तिराहा कांड आज भी न्याय के लिए आवाज उठा रहा है! राज्य आंदोलन को भड़काने में मुलायम सिंह यादव के बयान भी काम कर रहे थे! जब जब मुलायम, नरसिम्हा राव, मायावती के बयान आते थे तब तब आंदोलन और तेज होता था और एक दिन में लाखों पुतले मुलायम के जलते थे! मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखंड की जनता को कटु सत्य वचन बोलकर जगाने का भी काम किया इसके लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा! कहावत है आदमी मरता नहीं तलवार का मारा हुआ! आदमी मरता है बात का मारा हुआ!! मुलायम सिंह यादव शीघ्र स्वस्थ हों इसके लिए प्रार्थना करते हैं! तीसरी ताकत के लोग मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद