Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सीएम ने जनप्रतिनिधियों का जताया आभार! सीएम ने किया जन संवाद, सुनी समस्या! पढ़ें कहां किया संवाद! जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सभासदों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार हैं, हम सबका दायित्व है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करें। हमारा ध्येय होना चाहिए कि मिलकर विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जनपद स्तरीय जो काम हैं उनके लिए जनप्रतिनिधियों को देहरादून तक न आना पड़े। जिस कार्य का समाधान जहां हो सकता है वहीं उसे पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको एक वर्क कल्चर स्थापित करना है। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि #Covid के दौरान भी जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी, पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल व बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...