
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसानों को कई सौगात दीं। सम्मान निधि की 12वीं किस्त के रूप में किसानों के लिए 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए। साथ ही 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा मेला मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ परियोजना के तहत भारत यूरिया बैग लॉन्च किया। उन्होंने कहा, देश में उर्वरकों की 3.30 लाख से अधिक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से ‘पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों’ में परिवर्तित किया जाएगा। ये ऐसे केंद्र होंगे जहां सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज और उपकरण भी मिलेंगे और मिट्टी की जांच हो सकेगी। मोदी ने कहा कि इन केंद्रों में किसानों को हर प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…