काठगोदाम
आज दिनांक 29 मार्च क काठगोदाम क्षेत्र के भदयूनी गांव में एक वृद्ध महिला को शिकार बना लिया महिला की बहू पेड़ पर घास काट रही थी सास पत्ते बीन रही तभी उसी समय तेंदुए ने हमला कर दिया फिर गांव के लोग आए हल्लागुल्ला किया तब तक तेंदुआ महिला को अपना निवाला बना चुका था पंजा मार चुका था इस घटना से क्षेत्र में खडगाम क्षेत्र में दहशत फैल गई है इससे पूर्व भी यहां पर तेंदुआ कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है इसलिए इसके रोकथाम किया जाना नितांत आवश्यक है ग्रामीणों ने बताया लंबे समय से यह तेंदुआ गांव में लोगों को निवाला बनाता रहा है लेकिन अब तक विभाग ने इस और कोई उचित कदम नहीं उठाया जिससे लोगों में जान माल का भय बन गया है स्कूल के बच्चे स्कूल जाने में दर रहे हैं
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…