लालकुआँ

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गौलानदी में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है जिससे,क्षेत्र फैली सनसनी फैल गयी।लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गौलानदी में शव कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को लिया कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गौलानदी में मिले मृतक व्यक्ति कि पहचान तिवारी नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता निवासी मोहन सिंह के रूप में हुई है “मृतक व्यक्ति बीते 10 दिन से घर से लापता था ! मृतक के परिजनों ने 21मार्च को उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी ।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO