Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीएम पुष्कर धामी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले! पढ़ें किस बात पर हुई चर्चा…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं की मजबूती पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि चिन्यालीसौड़ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं को शुरू किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होगी। उड़ान योजना के अगले टेंडर में सर्वे उपरांत गौचर व चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवा शामिल की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए संबंधित एयरलाइन को कार्य आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एयर कनेक्टीवीटी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पिथौरागढ़ में पवनहंस की सेवा को निर्बाध और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किये जाने एवं पंतनगर एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने व विस्तारीकरण के लिए जरूरी भूमि का फिजिबिलिटी सर्वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाना है, उन्होंने इसे जल्द करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड में एयर कनेक्टीवीटी के सभी प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाएगा।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...