बिंदुखत्ता। लालकुआं विधानसभा की रीढ जिसे कहा जाता है उसकाये हाल है कि अस्सी हजार आबादी को राजस्व गांव नहीं होने के कारण देश की किसी भी लाभकारी महत्व पूर्ण योजना का लाभ नहीं मिलता। आजादी से पूर्व का इतिहास बताता है कि 1935 से पूर्व खत्ते थे। बिंदुखत्ता की जनता को मनरेगा , पीएम किसान निधि जैसी सभी राजस्व विभाग की योजना से वंचित रहना पड़ता है। है साल गौला नदी की त्रासदी का दंश जनता को उजाड़ की तरफ धकेल रहा है। जनता को स्कूल, कंट्रोल, बिजली, सड़क, अस्पताल, वोट का अधिकार मिल गया, सांसद, विधायक जनता बना सकती है लेकिन गांव के विकास और पंचायत का विकास के लिए ग्राम प्रधान नहीं चुन सकती। राजस्व गांव संघर्ष समिति का कहना है छब्बीस जनवरी तक कोई निर्णय नहीं हुआ तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। जनता को विश्वास है विधायक डा मोहन बिष्ट राजस्व गांव बनाने के लिए मजबूत पहल करेंगे। इधर समाज सेवी लोगों की राय लेने पर अपने अपने विचार आंदोलन के दौरान तपे लोग रखते हैं। गोविंद बल्लभ भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रा नगर से बातचीत हुई तो उनका कहना है कि एकता के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…