देहरादून/नैनीताल। अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी अब नार्को टेस्ट का सामना करेंगे! एस आई टी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी है। शुक्रवार को अर्जी लगाई गई है संभवतः सोमवार को इस पर सुनवाई हो सकती है। जनता में अंकिता हत्याकांड के बाद बेहद गुस्सा व्याप्त है इसलिए शासन के निर्देश पर एस आई टी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करके आरोपियों का नार्को टेस्ट करने के लिए अर्जी दी है। दूसरी ओर सीएम पुष्कर धामी सरकार लगातार कह रही है है अपराधियों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता लेकिन जनता में अभी भी आशंकित है कि कहीं अपराधी सत्ता का लाभ उठाकर बच न जाएं। उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला, सीएम पुष्कर धामी ने भी इस मामले को गंभीर माना है लेकिन अब तक आरोपियों को कड़ी सजा न मिलना अपने आप में एक बड़ा सवाल है।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…