Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अटल जी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भूलेगा! पढ़ें जीवन की कलम से अटल जी के विचार…

खबर शेयर करें -

देहरादून। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई जी का कल 25 दिसंबर को जन्म दिन मनाया जायेगा। स्व.अटल जी को जन्म दिन पर याद किया जाएगा। इस अवसर पर आज उनकी प्रसिद्धि पर चर्चा होनी चाहिए। वह जन संघ के उन महान रत्नों में से एक थे जिन्होंने संसद में हिंदू हित की हमेशा पैरोकारी की ओर सनातन धर्म पर जोर दिया। उनको सुनने के लिए संसद खामोश हो जाती थी। विपक्षी भी उनके तर्क पर सहमत हो जाते थे। उनको सरकार में रहकर जब अवसर मिला तो उन्होंने उत्तराखंड की जनता की भावना को समझा और अलग राज्य बनाकर अतिरिक्त पैकेज भी दिया था जिससे सिडकुल जैसी अनेक योजनाएं को धरातल पर पंडित नारायण दत्त तिवारी ने उतारा। पंडित नारायण दत्त तिवारी कांग्रेस के थे इसके बावजूद अटल बिहारी वाजपेई जी ने उत्तराखंड को पैकेज दिया जो उनकी पारदर्शी सोच को जाहिर करता है। उन्होंने देश को पार्टी और संगठन से हमेशा ऊपर रखा। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का कल जन्म दिन है हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन परिवार उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...

Ad
Ad
Ad
Ad