देहरादून। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई जी का कल 25 दिसंबर को जन्म दिन मनाया जायेगा। स्व.अटल जी को जन्म दिन पर याद किया जाएगा। इस अवसर पर आज उनकी प्रसिद्धि पर चर्चा होनी चाहिए। वह जन संघ के उन महान रत्नों में से एक थे जिन्होंने संसद में हिंदू हित की हमेशा पैरोकारी की ओर सनातन धर्म पर जोर दिया। उनको सुनने के लिए संसद खामोश हो जाती थी। विपक्षी भी उनके तर्क पर सहमत हो जाते थे। उनको सरकार में रहकर जब अवसर मिला तो उन्होंने उत्तराखंड की जनता की भावना को समझा और अलग राज्य बनाकर अतिरिक्त पैकेज भी दिया था जिससे सिडकुल जैसी अनेक योजनाएं को धरातल पर पंडित नारायण दत्त तिवारी ने उतारा। पंडित नारायण दत्त तिवारी कांग्रेस के थे इसके बावजूद अटल बिहारी वाजपेई जी ने उत्तराखंड को पैकेज दिया जो उनकी पारदर्शी सोच को जाहिर करता है। उन्होंने देश को पार्टी और संगठन से हमेशा ऊपर रखा। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का कल जन्म दिन है हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन परिवार उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…