
बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर मिश्रा उम्र 36 वर्ष 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे, वह गत 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी में घर आए थे, शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे, देर सांय 8 बजे उनको सीने में दर्द होने लगा, जिसपर उन्हे पहले भीमताल चिकित्सालय लाया गया, जिसके बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, राकेश मिश्रा की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है।दुखद सूचना मिलने पर मृतक की मां राधा मिश्रा व पत्नी दीपा का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि पिता शकर मिश्रा अपनी किस्मत को कोश रहे है। हंसमुख व्योहार के धनी राकेश की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, मृतक सैनिक की दो पुत्रियां व एक पुत्र है।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…