
हल्द्वानी : रेलवे अतिक्रमण को लेकर 20 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा रेलवे प्रभावित लोगों को कोई राहत न देते हुए यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। प्रशासन की तैयारियों के बीच आज यानी 28 दिसंबर रेलवे अपनी जगह का सीमांकन करने वाला है लेकिन इलाके के लोगों ने अपने घरों को बचाने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है जिसके तहत आज घरों को बचाने के लिए भारी संख्या में लोग उतर आए हैं। यहां पर दरअसल 4 हज़ार से ज़्यादा मकान रेलवे ने अपने बताए हैं। इन मकानों के टूटना मतलब कई हज़ार परिवार बेघर होंगे। हालातों के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

जवाब दो हमारे साथ भेदभाव क्यों, जवाब दो हमारे भविष्य का क्या होगा, इन जैसे सैकड़ो नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके की अवाम अपने अपने घरों को बचाने के लिए इस भीषण ठंड में सड़कों पर बैठ गई है। बनभूलपुरा के इंदिरा नगर से चोरगलिया रोड स्थित थाने तक हज़ारों की संख्या में लोग जमा हैं। इनमे महिलाओं और बच्चों की खासी तादात है। शांतिपूर्वक तरीके से लोग सड़कों पर बैठे हैं।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…