नैनीताल। लंबे समय से पहाड़ियों को काट काटकर जनविरोधी विकास चल रहा है जिसकी सूचना भी लोग देते हैं कुछ दिन रोक भी लगती है लेकिन फिर भू माफिया अपनी मर्जी कर लेते हैं! इसमें किसी का घर उजड़े, किसी का रास्ता रुक जाए या फिर पहाड़ ही धरा पर क्यों न आ जाए इनको रोकने वाला कोई नहीं ! कई बार कुमाऊं मंडल आयुक्त ने इन प्रकरणों पर छापा मारकर कार्यवाही की लेकिन फिर भी मामले यदा कदा सामने आते हैं! हमारे पाठक नैनीताल विधानसभा के भीमताल भुजिया घाट ग्राम सभा सूर्य गांव खराड नदी में हो रहा है अवैध खनन और होटल निर्माण की फोटो भेजते हैं! बकोल: समाजसेवी हेमंत गोनिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने फोटो अपने कैमरे पर कैद की किस तरह हो रहा है अवैध खनन और नदी किनारे निर्माण , जिला प्रशासन को हो भी हो रहा है अवैध खनन से नुकसान, राजस्व की हो रही है हानी, कोई देखने वाला नहीं है इससे सरकार को हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं यह समाज को भी सोचना है और कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। ये बात हेमंत कहते हैं। बताते चलें हेमंत लंबे समय से समाज सेवा में समर्पित हैं। बताते चलें नदी से सौ मीटर दूर तक निर्माण वर्जित है लेकिन मानक रहे दूर यहां पहाड़ियां गिराकर हो रहे हैं पक्के निर्माण जो दैवीय आपदा को खुला आमंत्रण है। समय रहते इन सभी अप्राकृतिक क्रूरता को रोका नहीं जाता तो आने वाले समय में आपदा और पहाड़ों का दरकना बढ़ता जायेगा जी एक दिन आबादी वाले क्षेत्र की भी मालपा की तर्ज पर जमीजोद कर सकता है।



















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)