Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:देश रक्षा के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले इन पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी! गौरव सेनानियों ने भारत के प्रथम कमांडर-इन-चीफ जनरल केएम करियप्पा के सेवानिवृत्ति दिवस (वेटरेन्स डे) धूमधाम से मनाया। इस दौरान देश रक्षा के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को जिला पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में हुए कार्यक्रम में विभिन्न युद्धों में अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले पूर्व सैनिकों ने अनुभव साझा किए। पूर्व सैनिक लीग जिलाध्यक्ष मेजर जनरल सेनि. बीएस रौतेला ने बताया कि जनरल करियप्पा ने भारतीय सेना को एक नया स्वरूप दिया। सेना के अंग्रेजों के अधीन होने के बाद भी उन्होंने व्यवस्था को नए ढांचे में लाने के लिए अथक प्रयास किए। भारतीय सेना में जय हिंद कहने की परंपरा उन्हीं की देन रही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़:–समुदाय विशेष के युवक और उसके रिश्तेदारों ने नैनीताल निवासी किशोरी से किया दुष्कर्म,आरोपी महिला समेत चार गिरफ्तार…

इस दौरान पूर्व सैनिकों ने राज्य में घट रही आपदाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सभी की सलामती की कामना की। कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने वन रैंक वन पेंशन योजना शुरू करने पर सरकार का आभार जताया। इस मौके पर कैप्टन सेनि. खिलानन्द चिलकोटी, मदन राठौड़, प्रमोद शर्मा, जेडी पंत, सुरेश भट्ट, नारायण दत्त, बीएस कनवाल, दीवान सिंह, सूबेदार मेजर सेनि. डीएस कन्याल, केएस बिष्ट, सूबेदार सेनि. गिरधर सिंह, ललित मोहन पंत, कार्यक्रम संयोजक पुष्कर डसीला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:- आमखेड़ा चोरगलिया से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल के समर्थन में उमड़ा हुजूम... उगते सूरज से किया प्रचार प्रारंभ....
Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें