हल्द्वानी! गौरव सेनानियों ने भारत के प्रथम कमांडर-इन-चीफ जनरल केएम करियप्पा के सेवानिवृत्ति दिवस (वेटरेन्स डे) धूमधाम से मनाया। इस दौरान देश रक्षा के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
शनिवार को जिला पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में हुए कार्यक्रम में विभिन्न युद्धों में अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले पूर्व सैनिकों ने अनुभव साझा किए। पूर्व सैनिक लीग जिलाध्यक्ष मेजर जनरल सेनि. बीएस रौतेला ने बताया कि जनरल करियप्पा ने भारतीय सेना को एक नया स्वरूप दिया। सेना के अंग्रेजों के अधीन होने के बाद भी उन्होंने व्यवस्था को नए ढांचे में लाने के लिए अथक प्रयास किए। भारतीय सेना में जय हिंद कहने की परंपरा उन्हीं की देन रही।
इस दौरान पूर्व सैनिकों ने राज्य में घट रही आपदाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सभी की सलामती की कामना की। कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने वन रैंक वन पेंशन योजना शुरू करने पर सरकार का आभार जताया। इस मौके पर कैप्टन सेनि. खिलानन्द चिलकोटी, मदन राठौड़, प्रमोद शर्मा, जेडी पंत, सुरेश भट्ट, नारायण दत्त, बीएस कनवाल, दीवान सिंह, सूबेदार मेजर सेनि. डीएस कन्याल, केएस बिष्ट, सूबेदार सेनि. गिरधर सिंह, ललित मोहन पंत, कार्यक्रम संयोजक पुष्कर डसीला मौजूद रहे।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…