हल्द्वानी ।
30 को निकलेगी न्याय यात्रा,31 को लगिगी न्याय की अर्जी।
उत्तराखंड युवा एकता मंच ने हल्द्वानी बुद्ध पार्क में उत्तराखंड के तमाम बेरोजगारों सहित तमाम राजनीतिक सामाजिक संगठनों की सार्वजनिक बैठक बुलाई गयी।
जिसमें पछास,प्रगतिशील महिला एकता मंच,यूकेडी सहित तमाम संगठनों के लोगों व पीसीएस व फारेस्ट गॉर्ड अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में चर्चा मे अहम बात यह थी कि जब जाँच करने वाली एजेंसी पुलिस में ही फर्जी डिग्रियां व पेपर लीक कर अधिकारी बने है तो ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद युवा नही कर सकते व सभी भर्ती घोटालो की सीबीआई जांच हो।
.
बैठक में निर्णय लिया कि उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा न्याय यात्रा निकाली जाएगी जो आगामी 30 जनवरी को हल्द्वानी बुधपार्क से शुरू होकर रात में भीमताल में रुकेगी व 31 जनवरी को गोल्ज्यू दरबार में उत्तराखंड के तमाम अन्याय को लेकर न्याय की अर्जी गोल्ज्यू के दरबार में लगेगी ।
इस दौरान बैठक में पीयूष जोशी,पवन रावत,कार्तिक उपाध्याय,राहुल पंत,गौरव जसपाल बजेला,बबलू जाए,रजनी जोशी,महेश जोशी भुवन जोशी,विनोद भट्ट,प्रकाश नगरकोटी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
बॉक्स:
उत्तराखंड में युवाओ के साथ हर स्तर पर अन्याय चरम पर है आज हाल यह है कि न्याय की व्यवस्था संभालने वाले पुलिस विभाग पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है,ऐसे में लोकसेवा आयोग ,सरकार ,एसआईटी सबसे अब युवाओ का विश्वास उठ चुका है। प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्था को सुधारने के लिये प्रदेश के हितैषी सभी राजनैतिक सामाजिक संगठनों को खुला आमंत्रण है युवाओ द्वारा आयोजित इस न्याय यात्रा का भाग बने क्योकि देवभूमि में मान्यता है जब कहि न्याय न हो तो गोल्ज्यू न्याय करते है।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना