पंजाब

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व मंत्री सरकारी बंगलों से लाखों का सामान भी अपने साथ ले गए इस खबर से चर्चा का बाजार गर्म है आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में हड़कंप मचा है लोकनिर्माण विभाग ने पंजाब विधानसभा सचिव को बताया है कि कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के बंगले से लाखों का सामान गायब है जिसमे बिस्तर, सोफे, पंखे, फ्रिज, डायनिंग टेबल, एलईडी टीवी, हीटर के अलावा और भी बहुत कुछ गायब है कांग्रेस नेता कह रहे हैं अभी चाबी भी हमारे ही पास है और अभी बंगला खाली नहीं किया है और कह रहे हैं जो सामान है दे दिया जायेगा मतलब पकड़े गए तो वापस करने की तक बात कर रहे हैं, सवाल उठता है जब आप ईमानदार थे तो सामान ले ही क्यों गए गजब ठाठ में रहने वाले घर में कैसे जिएंगे पंजाब में केजरीवाल ने नेताओं की पेंशन तक लाइन में रख दी है आप नेता पंजाब के बाद गुजरात में जोर देने जा रही है





More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…