
लालकुआं। आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव हारने के वावजूद लगातार अपडेट रहकर अपने पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध होने का प्रमाण दिया है।
पीडब्ल्यूडी से सहायक अभियंता सेवा निवृत होकर 2022 का लालकुआं से एमएलए चुनाव लडा और लोगों के बीच जाकर अपनी सक्रियता को जगजाहिर करते हुए सीएस पाण्डेय लगातार आप के विचार लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी सीएस पाण्डेय चार दर्जन लोगों को समर्थन देने दिल्ली गए थे और पंद्रह दिन तक दिल्ली में जुटे हुए थे।
आज वह लालकुआं/ बिंदुखत्ता के कार्यकर्ताओं से मिले और उत्तराखंड के युवाओं से अपील करते कहा कि वह राज्य के भविष्य की चिंता करें। उन्होंने कहा रोजगार के अवसर पैदा करने की जगह लूट का जो खेल चल रहा है ये चिन्ता जनक है। उनसे बातचीत का (वीडीओ) देखिए
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…