Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून मे शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे और सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर दून चिकित्सालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया

खबर शेयर करें -
देहरादून
23 जनवरी को शिवसेना द्वारा हिंदू हृदय सम्राट माननीय बालासाहेब ठाकरे जी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक माननीय सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पूरे प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
देहरादून में दून चिकित्सालय में शिवसैनिकों ने रक्तदान शिविर लगाया जहां शिवसैनिकों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद शिवसेना मुख्यालय पर जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हिंदुस्तान के स्वर्णिम दिनों में है आज के दिन मां भारती के दो लाडले सपूतों का अवतरण दिन है दोनों ही महान विभूतियों ने अपनी अपनी सेना का निर्माण किया जहां बालासाहेब ने शिवसेना का निर्माण किया जो कि देश के आंतरिक दुश्मनों से लड़ती है वही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने आजाद हिंद फौज बनाई जिसने देश के बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा की हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व इन महान सपूतों को नमन करता है
इस अवसर पर अमित कर्णवाल, पंकज तायल,शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा,राज नेगी, शमिंदर मल, किशन गोपाल सिंघल, रोहित शाह,अभिनव बेंदी,रवीश नेगी, गोकुल परविन्दा, विजय गुलाटी, विकास सिंह, जितेंद्र निरवाल, अरविंद शर्मा, पंकज पोखरियाल, मनोज सरीन, संदीप कर्णवाल, अमन आहूजा, अमित बजाज, आशीष मित्तल, विशाल बेदी, पुलकित परविन्दा, आकाश कर्णवाल, फरीद अहमद, अभिषेक सहानी, संजय अग्रवाल,
आदि शिवसैनिक व पदाधिकारी उपस्थित थे
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...