
नैनीताल। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर भीमताल क्षेत्र में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग संचालन को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से पैराग्लाइडिंग मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। शनिवार को साहसिक खेल कार्यालय भीमताल में पैराग्लाइडिंग मॉनिटरिंग समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह की अध्यक्षता में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पैराग्लाइडिंग के दौरान आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक एंबुलेंस व्यवस्था तथा टेक ऑफ में आ रही समस्याओं तथा साफ-सफाई और उड़ान के डिजिटल रिकॉर्ड में रखरखाव तथा नए पैराग्लाइडिंग आवेदनों पर समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिसके पश्चात निर्णय लिया गया कि क्लस्टर वाइज पैराग्लाइडिंग संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए निष्पक्ष तकनीकी समिति का सर्वे कराया जाना आवश्यक है जिसके लिए यह प्रकरण पर्यटन मुख्यालय भेजा जाएगा।
इसी तरह नई आवेदनों की साइट के सर्वेक्षण के लिए भी निष्पक्ष तकनीकी समिति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में साहसिक खेल अधिकारी बलवंत कपकोटी तथा सभी पैराग्लाइडिंग फर्म के संचालक और नए आवेदक मौजूद रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…