नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर परगना नैनीताल अंतर्गत दूरस्थ ग्रामों में शीतकालीन भ्रमण और जन समस्या निवारण हेतु चौपालों का आयोजन किया जा रहा है ।


आज दिनांक 31 जनवरी को खमारी ग्राम सभा मंगोली में उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह द्वारा जन निवारण शिविर चौपाल का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में राजस्व विभाग, उद्यान विभाग , लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग , बिजली विभाग , जल संस्थान और अन्य रेखीय विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । पेयजल की समस्या के तत्काल निस्तारण हेतु सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया । विरासतन संबंधी आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश पटवारी को दिए गए। उपजिलाधिकारी नैनीताल और ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट द्वारा ग्राम अंतर्गत क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों और परिसंपत्तियों का भी मौका निरीक्षण किया गया। तोक कुलेटी के मोटर मार्ग में हो रहे भू-दंसाव का भी निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य के आंकलन कर प्रस्ताव हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
उक्त शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी भीमताल मान सिंह , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल , सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम , राजस्व उपनिरीक्षक प्रेम गोस्वामी , सहायक अभियंता जल संस्थान एवम अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…