देहरादून/ नैनीताल/लालकुआं। केंद्रीय बजट की सराहना करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लोक कल्याण की दिशा में मील का पत्थर इसे करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को सुंदर बजट के लिए बधाई दी है।
इधर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बजट को जनता का बजट बताते हुए कहा कि इसमें सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।
लालकुआं के विधायक डा मोहन बिष्ट ने बजट को लोक कल्याणकारी सर्व हित सर्वोपरि रखने वाला स्वागत योग्य बजट कहा है। उन्होंने केंद्रीय सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल को बधाई दी है।
पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने बजट की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नए आयाम स्थापित करेगा।
इधर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने इसे जनता के सपनों के साथ छलावा बताया।
भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बजट को जनता के सपनों का बजट बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्ग ध्यान रखा गया है।
यूसीडीएफ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भी बजट की प्रशंशा की है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…