
पछवादून कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज प्रदेश अध्यक्ष श्री करण महरा जी के निर्देश पर पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासनगर पहाड़ी गली के सामने भाजपा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी के बलिदान पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर भाजपा सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन किया गया ।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के बलिदान पर अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। मर्यादित पद पर बैठे नेता की भाषा शैली उनके मानसिक संतुलन और संस्कारों को परिलक्षित करती है। भाजपा नेताओं को आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने भाजपा और आरएसएस के लोगो पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा और आरएसएस के लोग सत्ता के अहंकार से अपना मानसिक संतुलन खो चुके है और स्वतंत्रता संग्रामियों द्वारा दिए गये बलिदान को मौजूदा एवं आने वाली पीढ़ीयो के सामने कमजोर दिखाने में लगे है ।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से सवाल करते हुए कहा की 2016 में भाजपा की ओर से विधानसभा घेराव के दौरान लाठी की चोट से जख्मी और बाद में उपचार के दौरान पुलिस के शक्तिमान घोड़े की मौत को वे बलिदान कहेंगे या हादसा कहेंगे ।
आज मौके पर कितेश जायसवाल(शहर अध्यक्ष), आशीष पुंडीर(हरबर्टपुर अध्यक्ष), विकास शर्मा,संजय जैन, रेखा रमोला, अमित पंवार, बीना चौहान, सरोज, अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, नीलम थापा, विनोद, सुनील तोमर, गुलाब सिंह धिमान, विकाश शर्मा, जीतेन्द्र रावत, शम्मी प्रकाश, वीरेन्द्र सिंह, अमित सिंह, विजय कुमार(एडवोकेट) , अब्बास अली, कमल किशोर, सोमपाल, मोहित बिष्ट, अभिषेक चौहान, विनय जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।






More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…