Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

श्रीनगर: आखिर क्यों निकले मां धारी देवी की आंख से आंसू, पुजारी बता रहे क्या हैं सच्चाई…

खबर शेयर करें -

श्रीनगर: उत्तराखंड की आराध्या मां धारी देवी की आंखों से आंसू बह रहे हैं। भक्त भी मां की आंखों में आंसू देख कर विह्वल हो रहे हैं। कोई कह रहा है कि नौ साल बाद अपने मूल स्थान के ऊपर विराजमान होने पर मां की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले तो कोई कह रहा है कि 2013 में आपदा आने के दौरान मां की आंख से आंसू की धारा बह रही थी। मंदिर के पुजारियों ने बताई इन बातों में कितनी सच्चाई है।

28 जनवरी को धारी देवी मंदिर में भव्य आयोजन के दौरान मां धारी देवी की प्रतिमा को उनके पुराने मूल स्थान के ऊपर बने नए मंदिर में स्थापित किया गया था। इस दौरान वहां भक्तों का अपार जनसमूह उमड़ा था। उसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें माता की प्रतिमा की आंख से आंसू बहते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में आते ही लोग बताने लगे कि यह वीडियो फलां समय का है, या इस दौरान मां की प्रतिमा की आंखों में आंसू आ गए थे, जो एक चमत्कार है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...

नए मंदिर में विराजमान हुईं मां

आद्या शक्ति मां धारी पुजारी न्यास कलियासौड़ के सचिव पंडित जगदंबा प्रसाद पांडे ने बताया कि मां धारी की स्थापना जब नए मंदिर में की गई तो पुराने मंदिर में विधिवत पूजा की गई। उनकी आरती करने के बाद नए मंदिर में स्थापित किया गया, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मां को चांदी का मुकुट पहनाया हुआ है, जबकि नए मंदिर में विराजमान होने पर मां को स्वर्ण मुकुट पहनाया गया था। उस समय हम सभी भावुक थे और सभी भक्त इस क्षण के लिए उत्सुक और भावुक थे। आंखों में आंसू आने जैसी कोई बात नहीं हुई है। मां खुले स्थान पर रहती हैं तो यह हो सकता है कि कभी बारिश पड़ने से मां की प्रतिमा पर कुछ बूंदे पड़ी हों और वह आंसू जैसा दिखा हो, तभी किसी ने वीडियो बनाई होगी। हाल-फिलहाल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

2013 का वीडियो बताया जा रहा

उधर, मंदिर से जुड़े विकास मोहन का कहना है कि यह वीडियो 2013 का है, जब मां की प्रतिमा को मूल स्थान से उठाया गया था, तब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस बात को नोटिस किया था कि मां की आंख से आंसू बह रहे हैं। यह वीडियो, तभी का है और अब यह फिर से ट्रेंड कर रहा है। हां यह जरूर है कि मां के भावों में बदलाव प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। मां की प्रतिमा दिन में तीन रूपों में दिखाई देती है। लोगों को इस अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हमारा शौचालय हमारा सम्मान " थीम " पर 19 से 10 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम! पढ़ें विश्व शौचालय दिवस पर खास अपडेट...

अफवाह पर न दें ध्यान

वहीं, मां धारी देवी टेम्पल श्रीनगर पेज पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो 12 जुलाई 2019 में बनाया गया था। जैसा की वीडियो में दिख रहा है कि मां की आंखों से आंसू बह रहे हैं पर ऐसा कुछ भी नहीं है। मां की प्रतिमा पर पूजा के दौरान गंगाजल छिड़का गया था, जिसकी धारा मां की आंख से होकर बहती हुई दिखाई दे रही है, जिसे मां के आंसू बताया जा रहा है। इस पेज के जरिए अपील की जा रही है कि लोग झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें।

Ad
Ad
Ad
Ad