लालकुआं। सरकार और गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के बीच बढ़ती खाई कहीं गौला नदी को खनन के लिए ठेके पर देने के लिए तैयारी तो नहीं है ? वाहन स्वामी मान नहीं रहे कुछ चल रहे हैं लेकिन नदी से जो राजस्व हर साल सरकार को मिलता है वह इस सीजन राजस्व का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कहां से होगी ? नदी की लीज मंजूर होती है तो क्या फिर भी हड़ताल रहेगी ? हड़ताल ही रही तो सरकार की मजबूरी होगी विकल्प तलाशना ? विकल्प चड्डा कंपनी जैसी कोई मिल गई तो क्या सरकार विचार नहीं करेगी ? सरकार को हड़ताल के साथ बहुत कुछ देखना होता है इसलिए समझा जा सकता है कि सरकार के पास विकल्प खुले हैं कुछ भी संभव है! सरकार राजस्व के नुकसान की भरपाई कैसे करेगी ? सरकार हर गेट का अलग टेंडर देकर भी लाभ अर्जित कर सकती है इससे भी सरकार नुकसान की भरपाई कर सकती है! कहावत कहीं चरितार्थ न हो जाए जब दो लोग लड़ते हैं तो फायदा तीसरे का होता है ?
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…