
लालकुआं। सरकार और गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के बीच बढ़ती खाई कहीं गौला नदी को खनन के लिए ठेके पर देने के लिए तैयारी तो नहीं है ? वाहन स्वामी मान नहीं रहे कुछ चल रहे हैं लेकिन नदी से जो राजस्व हर साल सरकार को मिलता है वह इस सीजन राजस्व का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कहां से होगी ? नदी की लीज मंजूर होती है तो क्या फिर भी हड़ताल रहेगी ? हड़ताल ही रही तो सरकार की मजबूरी होगी विकल्प तलाशना ? विकल्प चड्डा कंपनी जैसी कोई मिल गई तो क्या सरकार विचार नहीं करेगी ? सरकार को हड़ताल के साथ बहुत कुछ देखना होता है इसलिए समझा जा सकता है कि सरकार के पास विकल्प खुले हैं कुछ भी संभव है! सरकार राजस्व के नुकसान की भरपाई कैसे करेगी ? सरकार हर गेट का अलग टेंडर देकर भी लाभ अर्जित कर सकती है इससे भी सरकार नुकसान की भरपाई कर सकती है! कहावत कहीं चरितार्थ न हो जाए जब दो लोग लड़ते हैं तो फायदा तीसरे का होता है ?




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: भूतिया गांवों और दूरदराज क्षेत्रों को “डार्क नाइट” जोनों के रूप में संरक्षित करने का सुझाव! पहाड़ी राज्यों के लिए अलग बजट की उठी मांग! नीति आयोग 31 अक्टूबर तक केन्द्र सरकार को देगा रिपोर्ट! पढ़ें खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से नदी नाले उफान पर! पढ़ें पौड़ी जिले की ताजा अपडेट…
बिग ब्रेकिंग न्यूज: एक देश एक चुनाव से और अधिक सशक्त होगा लोकतंत्र! संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग! पढ़ें देहरादून अपडेट…