Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जब दो लोग लड़ते हैं तो फायदा तीसरे का होता है वाली कहावत चरितार्थ न हो जाए कहीं! पढ़ें हाल ए गौला नदी जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

लालकुआं। सरकार और गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों के बीच बढ़ती खाई कहीं गौला नदी को खनन के लिए ठेके पर देने के लिए तैयारी तो नहीं है ? वाहन स्वामी मान नहीं रहे कुछ चल रहे हैं लेकिन नदी से जो राजस्व हर साल सरकार को मिलता है वह इस सीजन राजस्व का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कहां से होगी ? नदी की लीज मंजूर होती है तो क्या फिर भी हड़ताल रहेगी ? हड़ताल ही रही तो सरकार की मजबूरी होगी विकल्प तलाशना ? विकल्प चड्डा कंपनी जैसी कोई मिल गई तो क्या सरकार विचार नहीं करेगी ? सरकार को हड़ताल के साथ बहुत कुछ देखना होता है इसलिए समझा जा सकता है कि सरकार के पास विकल्प खुले हैं कुछ भी संभव है! सरकार राजस्व के नुकसान की भरपाई कैसे करेगी ? सरकार हर गेट का अलग टेंडर देकर भी लाभ अर्जित कर सकती है इससे भी सरकार नुकसान की भरपाई कर सकती है! कहावत कहीं चरितार्थ न हो जाए जब दो लोग लड़ते हैं तो फायदा तीसरे का होता है ?

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...