Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राजस्व गांव का मामला क्या फिर ठंडे बस्ते में गया! जनता को सीएम, एमएलए पर विश्वास…

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता। हर चुनाव में वादे होते रहे लेकिन धरातल पर अब भी ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पंडित नारायण दत्त तिवारी ने जो विकास अपने कार्यकाल में बिंदुखत्ता में किया उसके मुकाबले अब तक किसी में कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग...

उनके अंदर उतराखंडियत थी जिसका प्रमाण बिन्दुखत्ता जैसे कई गांव हैं जिनको बसाने से लेकर संवारने तक पण्डित एनडी तिवारी पीछे नहीं हटे!

बिंदुखत्ता में एनडी तिवारी, हरीश चंद्र दुर्गापाल के बाद मानो ग्रहण सा लग गया! विकास सभी ने अपने स्तर का किया लेकिन पंडित नारायण दत्त तिवारी को कर गए वह कोई कर नहीं सकता!

अब उनकी अंतिम इच्छा राजस्व गांव बनाना है! विधायक डा मोहन बिष्ट ने इसको लेकर दो जन बैठक की लेकिन अब मामला फिर से ठंडे बस्ते जैसा लग रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही...डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप

जनता को युवा विधायक व युवा सीएम पुष्कर धामी सरकार पर विश्वास है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बना दिया जाएगा! जनता बेसब्र होती जा रही है राजस्व गांव बनाए जाने पर चर्चा खेत खलियान से लेकर दुकानों में तक तेज हो गई हैं।

लोकसभा चुनाव से पूर्व राजस्व गांव बनाए जाने की मांग तेजी से उठने लगी है।

फाइल फोटो दूरगामी नयन ब्यूरो
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad