

बालोद/छत्तीसगढ़। देश के भीतर तंत्र-मंत्र के बाद बलि देने की प्रथा आज भी जिंदा है! इसका प्रमाण बीते सोमवार को देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य के हल्दी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना जहां तांत्रिक ने एक दूसरे तांत्रिक की बलि देकर हत्या कर दी है।
यहां एक बैगा की बलि देने का मामला सामने आया है। इस बलि प्रथा की घटना को अंजाम तांत्रिक और तिहारु के घर में मौजूद लोगों ने दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्राभाठा की है। बताया जाता है कि सिर्राभाठा के रहने वाले तिहारू राम निषाद ने अपने घर में तंत्र क्रिया के लिए डौंडी से एक तांत्रिक को बुलाया था।
बीते सोमवार की सुबह से ही तिहारु के घर तंत्र-मंत्र चल रहा था। इसी दौरान तिहारू राम ने गांव के (बैगा) पुनीत राम गोंड़ को अपने घर बुलाया।
बताया जा रहा है कि बैगा को पूजा में बैठाने से पहले नहलाया गया। फिर उसे कच्चा चावल दिया गया और कुछ देर बाद उसे दबोचकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार इस लोमहर्षक हत्या में तांत्रिक और तिहारू राम का परिवार शामिल था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो तांत्रिक ने उन्हें भी हथियार लेकर मारने का नाटक किया जिससे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। आरोपी तांत्रिक और घर के सदस्यों को पकड़ लिया गया है। पुलिस को मौके पर घर के अंदर पूजा कक्ष में एक भाला मिला है। चारों ओर चावल, नींबू, सिंदूर और तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री बिखरी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news: *हडसन नदी में तैरती बर्फ*! *न्यूयॉर्क की सड़कों पर बर्फ के ढेर*! पढ़ें : हाल…ए न्यूयार्क…
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…