Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: 24 लाख की पकड़ी गई चरस! तस्करों की सूचना दें इस नंबर पर! पढ़ें कहां से लाकर बेचते थे उत्तराखंड में…

Ad
खबर शेयर करें -

टनकपुर। सीएम पुष्कर धामी सरकार के नशा मुक्त उत्तराखंड के क्रम में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशा कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर और थाना टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को की। पुलिस ने यह गिरफ्तारी टनकपुर क्षेत्र के आर्य मंदिर के सामने से की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ऑन लाइन लूडो में तीन लाख हारी तो लगा लिया मौत को गले! पढ़ें क्या लिख गई पिता के नाम पत्र...

बताया जाता है ये नेपाल से लाकर सीमावर्ती जिलों में करते थे इसकी सप्लाई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह चरस नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत सहित भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

पुलिस को पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी निवासी ग्राम सलकाटय, थाना झापा, जिला बजांग (नेपाल) — उम्र 29 वर्ष

2. कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी गरबियांग, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) — उम्र 52 वर्ष

STF के वरिष्ठ अधिकारी नवनीत भुल्लर ने इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस या STF को दें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न! पढ़ें कितने रहे नदारद...

आप STF को इन नंबर 0135-2656202, 9412029536 पर सूचना दें।

कार्रवाई में शामिल टीमें:

STF एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट– निरीक्षक पावन स्वरुप– SI विपिन चंद्र जोशी– SI विनोद चंद्र जोशी– HC महेंद्र गिरी– HC किशोर कुमार– आरक्षी वीरेंद्र चौहान– आरक्षी जितेंद्र कुमार

टनकपुर पुलिस टीम– निरीक्षक चेतन रावत– SI पूरण सिंह तोमर– HC कमल कुमार– HC जगवीर सिंह

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें