Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल जिले में 312 मतदान दल अपने गंतव्य पर पहुँचे! नैनीताल के चार विकासखंडों – रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगा! पढ़ें चुनाव अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नैनीताल जिले में 312 मतदान दल अपने गंतव्य पर पहुँचे

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान की तैयारी

कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर, जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

मतदान दिवस पर कंट्रोल रूम से मिलेगी हर अपडेट – जिलाधिकारी वंदना

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में जनपद नैनीताल के चार विकासखंडों – रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगा। इसके लिए जिले की सभी 312 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों पर पहुँच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं की हो रही स्थलीय मॉनिटरिंग! पढ़ें आपदा प्रबंधन...

मतदान दलों का प्रेषण
मंगलवार को दो विकासखंडों से कुल 36 मतदान दलों को रवाना किया गया, जिनमें ओखलकांडा की 33 तथा बेतालघाट की 3 पार्टियां शामिल थीं। बुधवार को शेष चारों विकासखंडों की 276 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री एवं मतपेटियों के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर गईं।

मतदान प्रक्रिया
मतदान गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगा। निर्धारित समय तक मतदान केंद्र के भीतर पंक्ति में खड़े मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कंट्रोल रूम से सतत निगरानी
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने मतदान से पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी कार्मिकों को निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। साथ ही, कंट्रोल रूम में मतदान से संबंधित प्रत्येक सूचना को अद्यतन रखते हुए आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत नैनीताल में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न! पढ़ें खास अपडेट...

प्रशासनिक व्यवस्था
शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने हेतु विकासखंड ओखलकांडा में 6 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, धारी में 2 जोनल एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेतालघाट में 3 जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा रामगढ़ में 3 जोनल एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें