
हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील सभागार हल्द्वानी में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए जाने,मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण परिवर्तन, संशोधन आदि एवं विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में एक बैठक संपन्न है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों से आए प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता और राजनीतिक दल दोनों ही किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण भागीदार होते हैं और उनके पूर्ण भागीदारी से ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण व्यापक प्रक्रिया को सफलता एवं सुचारु रूप से संपन्न किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा अनुसार ही नजदीकी स्थान पर मतदेय स्थल स्थापित हो और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो इसके लिए प्रत्येक मतदेय स्थल हेतु बीएलए की नियुक्ति होना अनिवार्य है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आए प्रतिनिधियों से अपील की, कि वह शीघ्र ही मतदेय स्थल में बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप बीएलए -2 फॉर्म आईडी पर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराऐ।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की पहुंच बढ़ाने और उन्हें बेहतर मतदान का अनुभव दिए जाने के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले संभावित मतदेय स्थलों को नए मतदान स्थल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, इस हेतु वर्तमान तक जिले में 52 मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं ।
जिसमें विधानसभा लालकुआं में 11, भीमताल में 3, नैनीताल में 2, हल्द्वानी में 7 कालाढूंगी में 15, रामनगर में 14 हैं। इस संबंध में बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से परामर्श से लिया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष में चार बार जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर माह में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाता है जिसमें मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी एचडी पांडे, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष बसपा शिब गणेश सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल की यह रोड वाहनों के लिए रहेगी बंद! पढ़ें आदेश…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी का आज जन्म दिन है! पढ़ें क्या बोले सीएम…
ब्रेकिंग न्यूज: आज नैनीताल जिले के स्कूल बंद! पढ़ें आदेश…