Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *अरविंद कुमार पाण्डे बने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल*! पढ़ें: *पीसीएस आकाश जोशी* कहां के बने डिप्टी कलेक्टर…

Ad
खबर शेयर करें -
Oplus_131072
Oplus_131072

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और गतिशील बनाने के उद्देश्य से आई ए एस संवर्ग में बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं।

इसके तहत वर्ष 2001 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम से प्रमुख सचिव ऊर्जा, नियोजन सहित अन्य अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आवास, आयुक्त आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शैलेश बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, गृह, कारागार, सूचना आदि विभागों के दायित्वों से मुक्त करते हुए सचिव पेयजल नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में श्री सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन विभाग से हटाकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त स्वास्थ्य बनाया गया है। इसके अलावा शासन ने कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में भी महत्वपूर्ण अदला-बदली की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार*! पढ़ें भीमताल अपडेट ...

इनमें सहकारिता, आयुष, खाद्य, नियोजन, सैनिक कल्याण, राज्य सम्पत्ति, आपदा प्रबंधन और सचिवालय प्रशासन जैसे अहम विभाग शामिल हैं। साथ ही राज्य सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

अरविंद कुमार पाण्डे को मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल नियुक्त किया गया है। दिनेश प्रताप सिंह को अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई है।

अनिल कुमार शुक्ला को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार भेजा गया है, जबकि दयानन्द को उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार बनाया गया है।

अन्य PCS अधिकारियों में आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर, संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, मंजीत सिंह गिल को उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार तथा ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज! *व्यंग*! *पागल को किसी दूसरे पागल से डरते हुए देखा है* ? पढ़ें: वेनेजुएला की भौजी और भूरा भाई की खुन्नस... व्यंग...

उत्तराखंड शासन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें तथा इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराएं।

बताते चलें प्रशासनिक हलकों में इस बड़े फेरबदल को शासन की कार्यप्रणाली में तेजी लाने और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें