

देहरादून। नामचीन कंपनियों की नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले एक उद्योग स्वामी को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताते चलें नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।
बताया जाता है कि पकड़े गए नकली दवा बनाने वाले आरोपी के गिरोह द्वारा नकली दवाइयों को उच्च गुणवत्ता वाली मेडिसन कंपनियों के रैपर में पैक कर उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता था।
इसके अलावा आरोपी का संगठित अपराध में शामिल होना पाया गया है, बताते चलें गत 1 जून को कई प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड भारी मात्रा में बरामद हुए थे।
इसके साथ ही साथ एक व्यक्ति सप्लायर संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके बताने पर गिरोह के सदस्य नवीन बंसल और आदित्य काला को गिरफ्तार किया था।
गुरकों के पकड़े जाने के बाद फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपी नवीन बंसल ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वह सहसपुर क्षेत्र में स्थित एक लैब और अन्य फैक्ट्री से नकली दवाइयां तैयार करवाता था।
यही नहीं इन दवाइयों को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हरियाणा और राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था। एसटीएफ टीम ने आज कम्पनी के असली मालिक आरोपी देवी दयाल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया है कि देवी दयाल गुप्ता, नवीन बंसल को भारी मात्रा में नकली दवाइयां अपनी फैक्ट्री और एक लैब से बनवाकर देता था और आरोपी ने साल 2021 से साल 2025 तक लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और लगभग 2 लाख कैप्सूल नवीन बंसल को अवैध तरीके से तैयार कर बेचने को दिए थे।
एस टी एफ पुलिस के मुताबिक यह सभी दवाइयां उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों और बड़ी दवा कंपनियों के रैपर में पैक कर नवीन बंसल उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में सप्लाई करता था। साथ ही आरोपी का संगठित अपराध में शामिल होना पाया गया है। नकली दवा बनाने वालों को गिरफ्तार करने पर एस टी एफ की प्रशंसा की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…
ब्रेकिंग न्यूज: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीएम पुष्कर धामी ने लगाया पेड़! पढ़ें शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण पर क्या दिए निर्देश…देखें (वीडीओ)