

हल्द्वानी। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की सबसे चर्चित सीट रही 21- रामड़ी आनसिंह (पनियाली) इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हार का मुंह देखना पड़ा है।
इस जिला पंचायत सीट से डॉ छवि कांडपाल बोरा ने भारी भरकम जीत हासिल की है। इस सीट पर शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, जिसके बाद आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को यहां अपनी ही सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को डॉ छवि कांडपाल बोरा ने रण में हरा दिया और 2411 वोटो से बेला तौलिया की हार हुई है।
इस हार ने न केवल क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों के अनुसार डॉ छवि कांडपाल की इस शानदार जीत के पीछे उनके पति प्रमोद बोरा की छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका और मजबूत जनसंपर्क का बड़ा योगदान माना जा रहा है।
बताते चलें इसके अलावा आमखेड़ा चोरगलिया में भी भाजपा समर्थक प्रत्याशी अनीता बेलवाल को भी निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बिष्ट की पत्नी ने 3995 मत से हरा दिया है। इस सीट पर सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने पूरा जोर लगाया लेकिन यहां भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
त्रि स्तरीय पंचायत में आशा के अनुरूप भाजपा को सफलता न मिलने के पीछे संगठन में गुटबाजी बताई जाती है। बेला तोलिया और अनीता बेलवाल की हार पर चिंतन करना होगा शीर्ष नेतृत्व को। कैडर वोट तक प्रत्याशी को चोरगलिया में नहीं पड़ा है। भाजपा में सुधार नहीं हुआ तो इसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: इस बार जिला पंचायत में कप प्लेट लोगों की पहली पसंद बनी! पढ़ें हल्द्वानी ब्लॉक अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: मतपेटियां खुली, मतगणना प्रारंभ! पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल में फिर तनाव! युवती को नशा कराता था दूसरे समुदाय का युवक, पता चलने पर थाने में घुसे हिंदू नेता, जमकर काटा बवाल