Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने किया जमरानी बांध का निरीक्षण! पढ़ें क्या दिए निर्देश…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल । ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने किया निर्माणाधीन जमरानी बांध का निरीक्षण और कहा इससे स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार ।

डॉo बिष्ट भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत निर्मित जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण व बैठक की स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार से जोड़ने के निर्देश भी दिए।

प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के शीर्ष प्राथमिकताओं में जमरानी बांध परियोजना है हम स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है समय समय पर इसकी निगरानी करे परियोजना के अधिकारियों को समय परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड रजत जयंती पर पशु प्रदर्शनी"! पढ़ें कहां लगेगी प्रदर्शनी*...

समयावधि में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए पूर्ण करने को निर्देशित किया। प्रमुख ने स्थानीय लोगों को परियोजना के कार्यों में तथा पर्यटन-संबंधी गतिविधियों के माध्यम से रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया।

प्रमुख ने कहा 3808 करोड़ की लागत से बन रहे जमरानी बांध परियोजना का प्रारंभिक कार्य गतिमान हैं 30 जून 2029 तक बांध का कार्य पूर्ण होगा। जिसमें 2 पानी की निकासी टनल निर्माणाधीन है 10किमी लंबी झील बनेगी।

भीमताल के जमरानी में बन रहे इस बांध से दर्जनों गांव के हजारों स्थानीय ग्रामीणों को निश्चित ही पर्यटन, रोजगार को लाभ मिलने के साथ ही तराई भाबर को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और भीमताल ब्लॉक में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी।

रोजगार के नए आयाम स्थापित होगे इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख उमेश पलड़िया,अध्यक्ष जमरानी बांध नवीन पलड़िया,अध्यक्ष संघर्ष समिति धर्मेंद्र शर्मा, प्रधान दीपा देवी, मदन सम्मल, इंदर मेहता, विक्रम सिंह बीडीसी हरीश पलड़िया, पंकज सूर्या, राजू पलड़िया,राजू भनवाल, नवीन पांडे,गौरव रमोला,प्रेम मेहरा, नंदन बोरा, ईश्वरी दत्त,इंदर सम्मल, विनोद सम्मल, इंदर नेगी, लक्ष्मी दत्त पलड़िया,कृष्णा पलड़िया , दुर्गादत्त , कुंदन जीना, कमल कुल्याल, दीपक , परियोजना प्रबंधक निर्माण उमेश अग्रवाल,अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रोजेक्ट जमरानी बांध योगेश कांडपाल आर पी जोशी हरीश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पत्नी को मारकर पति चला गया ड्यूटी पर! बोला लाश कबाड़ में फेंक दो! पढ़ें रुद्रपुर अपडेट...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें