

महाराष्ट्र। यहां पचास करोड़ रुपए मूल्य की एम्फेटामाइन जहरीली ड्रग्स पकड़ी गई हैं! जानकारी के अनुसार यह जलगांव जिले में खेप पकड़ी गई है।
इसके बाद यहां के स्थानीय विधायक मंगेश चव्हाण ने इसमें एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई है और मंगेश चव्हाण ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देकर गहन जांच की मांग उठाई है।
जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुलिस ने 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स की खेप पकड़ी है, सूत्रों के मुताबिक जलगांव जिले के चालीसगांव में एक संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान लगभग 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई।
पुलिस ने तत्काल वाहन समेत चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुमान के अनुसार जब्त किए गए 39 किलो एम्फेटामाइन ड्रग्स की कीमत 40 से 50 करोड़ रुपये होने की संभावना है।
पुलिस ने बताया ड्रग्स को दिल्ली से छत्रपति संभाजी नगर होते हुए कर्नाटक के बेंगलुरु ले जाया जा रहा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही चालीसगांव के विधायक मंगेश चव्हाण मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली।
पत्रकारों से मंगेश चव्हाण ने इस बारे में कहा कि यह न सिर्फ एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, बल्कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन खुलने की भी संभावना है, क्योंकि एम्फेटामाइन एक ऐसा ड्रग है जिसकी विदेशों से बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है।
पत्रकारों से उन्होंने कहा देश के दुश्मन ड्रग्स की आपूर्ति बढ़ाकर देश के युवाओं को नशे की लत लगाने और देश को अस्थिर करने का काम कर रहे हैं। मैंने तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को इस कार्रवाई से अवगत करा दिया है और उनसे इसकी गहन जांच करने का अनुरोध किया है।
विधायक मंगेश चव्हाण ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के नशामुक्त महाराष्ट्र के संकल्प को और मजबूत करती है और मैं पूरे पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूं। राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले और जलगांव के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने भी इस कार्रवाई को गंभीरता से लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
बताया जाता है कि पूरे देश में नशे का कारोबार फैल रहा है जिससे भावी युवा पीढ़ी इसका शिकार हो रहे है जो देश के भविष्य के साथ बड़ी साजिश नजर आ रही है इसमें कई नामचीन लोग विदेशों से इस कारोबार को भारत में फैला रहे हैं जो गंभीर जांच का विषय है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…