

लालकुआं। अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कांग्रेस मुखर होने लगी है। आज जोरदार प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि अंकिता हत्याकांड में भाजपा के बड़े चेहरों का नाम सामने आना एक बेहद गंभीर और विचलित करने वाला विषय है, जो यह साबित करता है कि सत्ता के रसूखदार लोग इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को बचाने के लिए ढाल बने हुए हैं।
वक्ताओं ने बेहद भावुक और कड़े स्वर में आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से ही अपने प्रभावशाली नेताओं को संरक्षण दे रही है, जो कि हमारी न्याय व्यवस्था पर एक सीधा प्रहार है।
कांग्रेस ने मांग की है कि दुष्यंत गौतम की तत्काल गिरफ्तारी हो और इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ सीबीआई जांच कराई जाए। ताकि वे चेहरे बेनकाब हो सकें जिन्हें अब तक व्यवस्था की परछाइयों में छिपा कर रखा गया है।
कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की मांग बुलंद करते हुए दो टूक चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को इंसाफ नहीं मिलता और दोषियों को बचाने वालों को सजा नहीं मिलती, कांग्रेस का यह संघर्ष थमेगा नहीं।
इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल, पुष्कर दानू, हेमन्त पांडे, कमल दानू, मोहन कुड़ाई, रविशंकर तिवारी, कमलेश यादव, प्रदीप पर्थाल, शाहिद अहमद और गोविन्द दानू सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक सुर में उत्तराखंड की बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: रामगढ़ के नंदन सिंह के माल्टा को प्रथम स्थान! पढ़ें माल्टा प्रतियोगिता…
ब्रेकिंग न्यूज *अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा* पढ़ें भारत रत्न *अटल जी* के जन्म दिन पर विशेष…
ब्रेकिंग न्यूज़: सीएम पुष्कर धामी गुरुवार को नैनीताल में! पढ़ें नैनीताल अपडेट…