Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता प्रमोद कलौनी ने ठोकी ताल*! पढ़ें *क्या कहते हैं प्रमोद कलौनी*…

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से इस बार बिंदुखत्ता के कर्मठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार कलौनी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है और 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की मांग की है। पढ़ें क्या कहते हैं प्रमोद कलौनी और क्या है उनका राजनीतिक सफर!

बकौल प्रमोद कलौनी मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य

मैने लगभग 35 साल से कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों में रहकर संगठन की निस्वार्थ भाव से सेवा की है।और लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस नेताओं के बगावती दौर मै और विषम परिस्थितियों के बाद भी मैने संगठन से कभी नाता नहीं तोड़ा और मजबूती के साथ कांग्रेस के झंडे साथ खड़ा रहा। मैं इस बात का एहसास करता हूं कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद बिंदुखत्ता की जनता ने हमेशा जो जिस पार्टी से संबंध रखता है उसने मताधिकार का प्रयोग कर विधायक व सांसद प्रत्याशियों को जिताया है।

लेकिन मेरे मन में एक बड़ा व गंभीर प्रश्न यह उठता है कि भविष्य में बिंदुखत्ता के किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रीय पार्टी से विधायक के रूप में नेतृत्व करने का मौका मिलेगा या नहीं ?

यह मेरे मन में एक बड़ा प्रश्न उठा है इसीलिए मैंने एक साहसिक निर्णय लेकर देश की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से 2027 में विधायक पद की दावेदारी की है मुझे पूर्ण विश्वास है कि संगठन मेरे राजनीतिक व सामाजिक सफर को देखते हुए पार्टी मुझ पर पूरा भरोसा जताएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: स्पा सेंटरों की आड़ में होने वाले अश्लील कारनामों का खुलासा! सरकार से कानून बनाने की उठ रही मांग...

साथ ही मेरा दूसरा उद्देश्य युवाओं के लिए यह है कि भविष्य में हमारे बिंदुखत्ता के युवा व नौजवान साथी जो पढ़े-लिखे बुद्धिमान और काबिल है और हर राजनीतिक व सामाजिक पद को निष्ठा पूर्वक पद के अनुरूप जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

मैं चाहता हूं कि वो आने वाले भविष्य में जैसे मैने आज हिम्मत दिखाकर विधायक पद की दावेदारी की है ठीक उसी प्रकार मेरा इस क्षेत्र का युवा बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनने के बाद पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी करने की हिम्मत रख सके।

मैं अपने क्षेत्र के युवाओं को यही मार्गदर्शन देना चाहता हूं। भविष्य मेरे इस क्षेत्र का युवा आगे बढ़े जिससे कि इस बिंदुखत्ते का भविष्य और उज्जवल हो यही मेरा मुख्य उद्देश्य है।

दूसरा जहां तक मेरे विधायक पद की दावेदारी का प्रश्न है मैं चाहता हूं अगर संगठन मुझ पर विश्वास करेगा और मेरी दावेदारी पर भरोसा रखेगा तो मैं सबसे पहले में बिंदुखत्ता के राजस्व गांव की लंबित हो रही अधिसूचना जारी करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

दूसरा गौला से जो भूमि गरीब किसानों की कट रही है उसे पर सुरक्षा दीवार बनाने, घोड़ा नाले के प्रदूषित नाले के समाधान के लिए भी मैं प्रतिबद्ध रहूंगा।

तथा लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत जितने भी हमारे नगर व ग्रामीण क्षेत्र हैं चाहे वो लालकुआं का मालिकाना हक, बाईपास आदि की समस्या हो, बरेली रोड से लगती सभी ग्राम सभाओं हो, गौलापार, व बागजला, और चोरगलिया की जो भी किसानों की समस्या हो उसे निष्ठा पूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके! पढ़ें उत्तराखंड अपडेट...

साथ ही हमारे युवा जो आज बेरोजगार हैं उनको 70% रोजगार दिलाने के लिए भी मैं पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहूंगा।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगर लालकुआं विधानसभा की जनता ने मुझे पूर्ण समर्थन दिया तो मैं निश्चित रूप से जनता से किए उनके वादों पर खरा उतरूंगा यही मेरा मुख्य उद्देश्य है।

सामाजिक एवं राजनीतिक सफर

1: 1986 अध्यक्ष क्षेत्रीय भूमिहीन संगठन समिति का अध्यक्ष

2: 1988 शिक्षक कॉन्वेंट स्कूल संजयनगर बिंदुखत्ता एक शिक्षक के रूप में बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देने का काम किया।

3 : 1990 सक्रिय सदस्य केंद्रीय भूमिहीन संगठन समिति बिंदुखत्ता।

4 : 1999 में निर्विरोध डायरेक्टर नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं

5 : 2001 उपाध्यक्ष आदर्श इंटर कॉलेज संजय नगर बिंदुखत्ता।

6 : 2002 पुनः लालकुआं दुग्ध संघ का डायरेक्टर।

7 : 2008 महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता।

8 : 2010 संगठन मंत्री में भूमिहीन संघर्ष समिति बिंदुखत्ता।

9 : 2011 प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल

10: 2011 अध्यक्ष ग्राम शिक्षा समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय संजयनगर

11: 2012 चुनाव प्रभारी ब्लॉक बिंदुखत्ता

( विधानसभा लालकुआं )

12 : 2018 अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता

13 : 2023 संरक्षक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता

14 : 2023 उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल (वर्तमान) और साथ ही वन अधिकार समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने के लिए संघर्षरत हूं।

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें