Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *सहकारिता वर्ष 2025! महिला समूहों को मिला मार्केटिंग का अनुभव*! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जनपद नैनीताल में आयोजित सहकारिता मेला, एम०बी० इन्टर कालेज मैदान, हल्द्वानी में दिनांक 27 नवम्बर, 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में मा० दर्जा राज्य मन्त्री शान्ति मेहरा उपस्थित रहीं।

इनके द्वारा कृषि विभाग की गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। कृषि विभाग से डा० गीतान्जलि बंगारी द्वारा फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

किसान विज्ञान केन्द्र की डा० कंचन नैनवाल द्वारा आज की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशकों के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया।

कृषि विभाग द्वारा सहकारी मेले में उद्यान क्षेत्र के प्रगतिशील किसान आनन्दमणि भट्ट कृषि क्षेत्र के प्रगतिशील किसान शोभन सिंह एवं मत्स्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दीपक सती को 25000 रू० की पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य आंदोलन के अगुआ उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट दुनियां छोड़ चले! पढ़ें कब होगा अंतिम संस्कार*...

कार्यक्रम में किसान विज्ञान केन्द्र डा० दीपाली तिवारी द्वारा भी कृषकों का मार्गदर्शन किया गया।

आतमा योजना से कमल किशोर पन्त, एएओ हल्द्वानी डा० ममता जोशी, एएओ रामगढ़ अफरोज एवं कृषि विभाग द्वारा डा० जितेन्द्र भाष्कर के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल, तिलहन मिशन, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन एवं पीएमकेएसवाय, पीएमएफबीवाय एवं एसएमएएम योजनाओं की जानकारी दी गयी।

मलिका कला मंच के कलाकारों के द्वारा उक्त गोष्ठी में प्राकृतिक खेती के महत्व को उजागर करते हुये विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

प्रगतिशील कृषक आनन्दमणि भट्ट द्वारा कृषि क्षेत्र में अपने यात्रा के बारे में बताया एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ किस तरह अधिक से अधिक उठाया जा सकता है, के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन मलिका कला मंच के कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी 26 नवंबर को जनपद नैनीताल में रहेंगे! पढ़ें कब कहां होंगे...

कृषि गोष्ठी के उपरान्त सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका ममता आर्या के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी। क्षेत्र के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रतियोगिका में भाग लिया गया।

आंचल कला केन्द्र के कलाकारों एवं सूचना विभाग के टीम द्वारा सांस्कृतिक सन्ध्या में अपने कार्यक्रम के द्वारा दर्शकों का मनमोह लिया।

मेले में सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबन्धक दान सिंह नपलच्याल, जीएम रैना एवं अन्य अधिकारी गणों के द्वारा मेले में उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें