Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: नानक सागर के पास खतरनाक एक्सीडेंट, चार मजदूर मरे! पढ़ें दुखद समाचार…

Ad
खबर शेयर करें -

सितारगंज। उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार मजदूरों की मौत होने का समाचार है।

बताया जाता है कि नानकमत्ता क्षेत्र में सुबह ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यूपी के कुछ मजदूर दीपावली मनाने के लिए अपने घर संभल जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि तभी नानकसागर डेम से पहले मोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी।

पिकअप वाहन की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली वहीं पर पलट गई और उसमें सवार भी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लव कुश लीला के मंचन पर बाल कलाकारों को किया सम्मानित! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से हुई मौत मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद के ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू किया. इसके बाद सभी के पास के हॉस्पिटल में भिजवाया गया है।

जहां डॉक्टरों ने अखिलेश पुत्र अंतराम व जयवीर पुत्र श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया, वहीं गुरमुख व शिशपाल की हालत बिगड़ते देख हायर सेंटर रेफर किया गया था।

हायर सेंटर ले जाते समय गुरमुख व शिशपाल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया , दोनो मृतकों को वापस उप जिला चिकित्सालय लाया गया।

चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत ने बताया कि शवों को कब्जे मे लेकर मोर्चरी मे रखवा दिया गया है वहीं हादसे में घायल हुए तीन लोगों का उपजिला चिकित्सालय खटीमा में उपचार चल रहा है।

सभी लोग यूपी के संभल जिले के रहने वाले थे, जो बिजली लाइन का काम करने आए थे।

बताया जा रहा है कि पिकअप की टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए थे। दूसरी तरफ पिकअप वाहन भी पलट गया । वाहन पलटते ही चीख-पुकार मच गई जिससे रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया राजीवनगर प्रथम और शास्त्रीनगर प्रथम दुग्ध समिति बोनस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ! पढ़ें किसे दिया जेब से नगद ईनाम...

उपजिला चिकित्सालय खटीमा के डॉक्टर अकलीम अहमद ने बताया कि तीन घायलों की हालत सामान्य है. पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उनकी टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक मजदूरों के नाम गुरुमुख उम्र 17 साल पुत्र राजेंद्र शीशपाल उम्र 22 साल पुत्र महावीर जयवीर उम्र 22 पुत्र श्यामलाल अखिलेश पुत्र अंतराम बताए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें