Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *सूचना महानिदेशक *बंशीधर तिवारी* को मिला राष्ट्रीय सम्मान! पढ़ें क्या खास अपडेट …

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। यहां आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड के लिए गौरव का अवसर बनी जब सूचना महानिदेशक को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।

यह सम्मान प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शी शासन व्यवस्था और प्रभावी जनसंचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल के हिमगिरि स्टेडियम लेटिबुंगा में 112 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के कुल 17 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी का दौरा...देखें (वीडीओ)

बंशीधर तिवारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सरकारी नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आम जनता तक सरल, स्पष्ट और भरोसेमंद तरीके से पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।

इसके साथ ही डिजिटल माध्यमों के नवाचारपूर्ण उपयोग और संवेदनशील संचार रणनीतियों से उन्होंने सुशासन की अवधारणा को मजबूत आधार दिया है। बताते चलें कि देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” विषय पर केंद्रित है।

इस सम्मेलन में देशभर से जनसंपर्क, मीडिया और कम्युनिकेशन क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं, जहां सुशासन, पारदर्शिता, डिजिटल कम्युनिकेशन और राष्ट्र निर्माण में जनसंपर्क की भूमिका पर गहन मंथन किया जा रहा है! देश में राष्ट्र प्रेम की भावना को कैसे मजबूत किया जाए सहित कई सकारात्मक पहलु इसका हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर उभरा गहरा असंतोष! पढ़ें रामनगर अपडेट...

यह सम्मान न केवल बंशीधर तिवारी की कार्यशैली की सराहना है, बल्कि उत्तराखंड को प्रभावी, पारदर्शी और जनकेंद्रित शासन के राष्ट्रीय उदाहरण के रूप में भी स्थापित कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें