Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*ब्रेकिंग न्यूज* दोहरे हत्याकांड का खुलासा! छह गिरफ्तार! पढ़ें कितने हैं फरार…

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। विगत दिनों हुए रुद्रपुर में डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच सगे भाईयों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्म कबूल करवा लिया है।

पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग अवैध पिस्टल और जेसीबी बरामद की है। पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार देर रात ढाई बजे सूचना मिली कि गल्ला मंडी में दुकान के विवाद में मॉडल कालोनी निवासी अवधेश कुमार सलूजा और उसके भाई दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईश्वर कोलोनी व्यापारी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल...

इस घटना में पुलिस ने गुरमेज के बड़े बेटे सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। विवेचना में पता चला कि आरोपी अवधेश सलूजा ने करीब पांच साल पहले अपनी दुकान गुरमेज को किराये पर दी थी।

वहीं अवधेश ने दुकान पर लोन लिया था, लेकिन किस्त पूरी जमा नहीं करने पर दुकान को नीलाम कर दिया गया। यह दुकान गुरमेज ने खरीद ली।

इस बात को लेकर वह गुरमेज को दुकान खाली करने को लेकर धमकी देने लगे। रविवार देर रात 2 बजे अवधेश और दिनेश अपने साथियों के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली और मजदूरों को लेकर दुकान तोड़ने का प्रयास लगने लगा।

सूचना पाकर मौके पर पर पहुंचे गुरमेज और उनके बेटे मनप्रीत के विरोध करने पर उन्होंने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि अवधेश, दिनेश के तीन और भाई मॉडल कालोनी निवासी चरनजीत, गल्ला मंडी निवासी हेमन्त और हरीश भी इस हत्या में शामिल थे।

जबकि बिलासपुर हाल एलायंस कालोनी निवासी कांट्रेक्टर विशाल आनंद ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजाम किया था। पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच भाई अवधेश, दिनेश, हेमन्त, चरनजीत और विशाल को रुद्रपुर के अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जबकि आरोपी अवधेश से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, विशाल से जेसीबी की बरामदगी की है। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल पांच अन्य लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने पर लोगों ने पुलिस की सराहना की है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें