Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: जिला स्तरीय पदयात्रा का हुआ आयोजन! पढ़ें नैनीताल अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिला प्रशासन नैनीताल एवं मेरा युवा भारत, नैनीताल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में आज *सरदार @150 जिला स्तरीय पदयात्रा* का भव्य आयोजन किया गया।

पदयात्रा का शुभारंभ शैले हॉल, नैनीताल से हरी झंडी दिखाकर किया गया, जो बड़ा बाज़ार मल्लीताल, आर्य समाज मंदिर, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल से होकर *जीजीआईसी तल्लीताल* में सम्पन्न हुई।

इस ऐतिहासिक *Unity March* में नैनीताल जिले के विभिन्न विद्यालयों के *600 से अधिक छात्र–छात्राओं* ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि* नैनीताल की विधायक सरिता आर्या रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दुग्ध मंत्री सौरव बहुगुणा का जन्म दिन दृष्टिबाधित बच्चों के बीच मनाया! पढ़ें नैनीताल दुग्ध संघ समाचार...

अन्य गौरवपूर्ण उपस्थिति में—* * गोपाल सिंह रावत*, सांसद प्रतिनिधि* *सुश्री शान्ति मेहरा*, दर्जा राज्य मंत्री* दिनेश आर्या*, दर्जा मंत्री* विवेक राय*, एडीएम* * जगदीश चन्द्र*, एसपी ट्रैफिक* सुश्री निर्मला पंत*, जिला क्रीड़ा अधिकारी* प्रतीक चन्द्र जोशी*, युवा कल्याण अधिकारी* * दयाकृष्ण पोखरिया*, संयोजक, एवं भाजपा के अनेक सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन *श्री नवीन पांडेय* द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान *स्वयं सहायता समूह (SHG)* की महिलाओं द्वारा विविध उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिन्हें आगंतुकों ने सराहा।

सभी प्रतिभागियों द्वारा *नशामुक्ति संकल्प* एवं *आत्मनिर्भर भारत संकल्प* भी दिलाया गया।

मेरा युवा भारत नैनीताल की *उपनिदेशक श्रीमती डोल्वी तेवतिया* द्वारा सभी अतिथियों को *शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित* किया गया।

कार्यक्रम के अंत में *एडीएम श्री विवेक राय* ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों तथा सहयोगी विभागों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ऑन लाइन ठगी करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस ने दबोचा! पढ़ें कितने लोगों को किया था इसने डिजिटल अरेस्ट...

पदयात्रा का समापन *जीजीआईसी तल्लीताल* में हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए।

अंत में सामूहिक *वन्दे मातरम्* के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।यह पदयात्रा सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, राष्ट्रीय एकता एवं युवाओं में देशभक्ति की भावना को समर्पित रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री आरती कोहली, अजय कोहली, सतीश चंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें