Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: जिलाधिकारी ने कहा कहीं पर भी सड़क अधिक समय तक खुदी नहीं होनी चाहिए! तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए! पढ़ें नैनीताल जिले की अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी यूयूएसडीए के द्वारा हल्द्वानी शहर के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समीक्षा बैठक करते हुए इन कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

निर्माणाधीन कार्यों के जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु सभी कार्य समय पर पूर्ण हो इस हेतु दोगुनी क्षमता से कार्य किया जाए,यानि *ट्रिपल एम- मशीन,मटेरियल, मैनपॉवर को दोगुना किया जाए* और समय पर कार्य किया जाए।

जिलाधिकारी कारी ने कहा कि कहीं पर भी सड़क अधिक समय तक खुदी नहीं होनी चाहिए, तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस हेतु योजना बद्ध तरीके से काम किया जाए।

उन्होंने कहा कि जो कार्य वर्तमान में हो रहे है उस कार्य को दोगुनी क्षमता से कराया जाए, ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को निर्देश दिए कि वह भी समय समय पर किए जा रहे इन सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा की नगर में पूर्व में विभिन्न मार्गों, चौराहों के चौड़ीकरण हेतु जो भी चिह्नीकरण किया गया है उसके अनुरूप कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाय इस संबंध में राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सामाजिक कुरीतियों और समस्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल! पढ़ें नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान...

जिलाधिकारी ने देवखड़ी नाले से मलवा निस्तारण के संबंध में भी अपर जिलाधिकारी को वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने देवखड़ी नाले से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में भी कानूनी दायरे में रहकर प्रगति की कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य को संपन्न कराए जाने में जिस विभाग को कोई भी समस्या होती है तो तत्काल वह उन्हें व अपर जिलाधिकारी को अवगत कराना सूचित करें।

कार्यों को सरलीकरण व समय बद्धता के साथ सम्पन्न कराएं। जो भी कार्य प्रारंभिक किए गए हैं वह समय पर पूर्ण हो जनता की सुविधा को ध्यान में रखते कार्य किया जाए।

जिलाधिकारी ने यूयूएसडीए के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की कार्यों में धीमी प्रगति होने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सक्ष्म नहीं होगी। दुगुनी क्षमता से कार्य किया जाय।

समीक्षा के दौरान यू यू एस डी ए के परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह ने अवगत कराया कि परियोजना अंतर्गत हल्द्वानी नगर में पेजजल लाइन,सीवरेज लाइन बिछाने के साथ ही पेयजल टैंकों का निर्माण व एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान तक 740 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 346 किलोमीटर में पेयजल लाइन बिछा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आर बी एम भरे डंपर से बाइक भिड़ी एक मरा दूसरा गंभीर! पढ़ें लालकुआं कहां हुआ एक्सीडेंट...

इसी प्रकार 122 किलोमीटर के सापेक्ष 54 किलोमीटर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है। 108 किलोमीटर सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है।

90 किलोमीटर सड़क में कार्य प्रगति पर है, 100 किलोमीटर सड़क का कार्य शेष है जो फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 6 ओवरहेड पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

6 ट्यूबवैल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, 5 में कार्य तेजी से चल रहा है, इसके साथ ही एसटीपी में 20% कार्य पूर्ण हो गया है उन्होंने अवगत कराया की नगर में सड़क निर्माण व ड्रेनेज कार्य जो 241 करोड़ की लागत से होना है उसके सर्वे का कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त नमो भवन की टेंडरिंग की प्रक्रिया भी वर्तमान मेंअंतिम चरण में है ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान,नगर आयुक्त परितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सेमत यूयूएसडीए, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें