Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *तीन और चार नवंबर को राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों का डीएम ने सौंपा जिम्मा! पढ़ें किसे क्या मिली जिम्मेदारी*…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय दौरे को लेकर सरकारी अमला दिन रात एक किए हुए है! दो दिवसीय राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण व प्रवास के दौरान सुव्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसी के बीच समन्वय को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा जिला सभागार कक्ष नैनीताल में बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 3 व 4 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

बैठक में राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और सभी को निर्देशित किया गया कि दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैतिक मूल्यों में गिरावट के लिए जिम्मेदार कौन! पढ़ें बदलते परिवेश पर खास अपडेट...

अधिकारियों को पूर्व से ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पानी की उच्च व्यवस्था करने, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अबाध विद्युत व्यवस्था आदि, नगर पालिका को साफ-सफाई, नगर में लाइटिंग आदि के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के भ्रमण के लिए तय रूट प्लान पर सड़क किनारे समस्या उत्पन्न करने वाली अनावश्यक सामग्रियां न पड़ी हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस चिकित्सा दल, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन आदि चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्व से ही सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *बिंदुखत्तावासी उम्मीद लगाकर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का कर रहे इंतजार*! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खान-पान की जिम्मेदारी दी। भारत दूरसंचार विभाग को कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी सौंपी।


बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, समस्त उपजिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, एसपी सिटी नैनीताल, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें